ऑनलाइन कंपनी से 14 मोबाइल चोरी: 2 डिलीवरी बॉय की तलाश में जुटी पुलिस
ऑनलाइन कंपनी के दो डिलीवरी बॉय द्वारा मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों ने नवरात्रि और दशहरा के दौरान हुई सेल के दौरान मोबाइल अपने साथ ले गए थे, इसके बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी। कंपनी द्वारा स्टॉक चेक करने के बाद फुटेज देखे गए, जिसमें 14 मोबाइल की कमी पाई गई।
नवरात्रि और दशहरा सेल के दौरान चोरी
राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान पुत्र इस्माइल खान निवासी राउ की शिकायत पर अरविंद पुत्र तुलसीराम ओसवाल ग्राम पनोद और उसके साथी ख्याल पुत्र रमेश नैनानी निवासी महावीर नगर, रतलाम के खिलाफ 305 बीएनएस 2023 में केस दर्ज किया गया है। सलमान ने अपनी शिकायत में बताया कि वह फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है और उसने अरविंद और ख्याल को दो महीने पहले कंपनी में जॉइन करवाया था। दोनों ऑफिस में काम कर रहे थे। कंपनी ने 28 सितंबर से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि और दशहरा के लिए सेल आयोजित की थी, जिसमें कंपनी को कई ऑर्डर मिले। इस दौरान दोनों ने 3 से 4 बार मोबाइल डिलीवर किए, लेकिन उन्होंने एंट्री नहीं करवाई।
चोरी का खुलासा और पुलिस की कार्रवाई
12 अक्टूबर को अचानक दोनों डिलीवरी बॉय जॉब छोड़कर चले गए। इसके बाद ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिसमें दोनों ने करीब 14 मोबाइल चोरी कर लिए थे। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है और एक टीम उनके घर तक पहुंची है।