इंदौर में पटरी पर मिला बीकॉम छात्र का शव: सुबह निकला था, फिर दिनभर नहीं हुआ संपर्क
इंदौर में लक्ष्मीबाई नगर के पास रेलवे पटरी पर बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र का शव पड़ा मिला। स्टेशन मास्टर ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक छात्र आदित्य परिहार, बाणगंगा के नंदबाग कॉलोनी का निवासी था और वह सुबह अपने घर से निकला था।
जीआरपी पुलिस के अनुसार, आदित्य परिहार (19) का शव गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे मिला। घटनास्थल पर आदित्य का मोबाइल मिला, जो एरोप्लेन मोड पर था। जब मोबाइल का एरोप्लेन मोड हटाया गया, तो परिजनों के कॉल आने लगे, जिनके बाद घटनाक्रम के बारे में उन्हें सूचित किया गया और आदित्य की पहचान की गई।
सुबह 9 बजे घर से निकला था, फिर संपर्क नहीं हुआ
परिजनों के मुताबिक, आदित्य सुबह 9 बजे के करीब घर से निकला था और कुछ देर में लौटने की बात कहकर गया था। लेकिन इसके बाद उसका संपर्क नहीं हो पाया। दिनभर उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
पुलिस को आदित्य के मोबाइल से अभी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।