राज्य
Budget Session 2024: संसद में इस तारीख पेश होगा आम बजट, रिकॉर्ड बनाएंगीं निर्मला सीतारमण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद मोदी सरकार 23 जुलाई 2024 को तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. इसे लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी है. रिजिजू ने कहा है कि इस बार केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश किया जएगा. इसके लिए बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगा.
रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बजट पर चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है. वहीं वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण के द्वारा बजट 2024 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. बता दें कि केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद दोबारा निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है.