इंदौर न्यूज़क्राइम

कांग्रेस नेता का बयान: बजरंग दल आतंकी संगठन; बजरंग दल का पलटवार, बोले- “मुस्लिम नेता का दर्द”

बुधवार सुबह इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस घटना के बाद अब कांग्रेस भी विवाद में कूद गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अमीनल ख़ान सूरी ने सोशल मीडिया पर बजरंग दल को आतंकी संगठन करार दिया।

बजरंग दल का जवाब:

सूरी के बयान पर बजरंग दल के संयोजक ने इसे “मुस्लिम नेता का दर्द” बताते हुए खारिज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल पर गलत आरोप लगाकर संगठन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बजरंग दल ने सूरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग भी की।

निगमकर्मियों पर हमला:

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “निगमकर्मियों पर हमला अनुचित है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

घटनाक्रम:

  • सुबह 6 बजे: नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची।
  • सुबह 9:30 बजे: हंगामा शुरू, गाड़ियां फोड़ी गईं।
  • दोपहर 12 बजे: घायल निगमकर्मियों को अस्पताल भेजा गया।
  • दोपहर 3 बजे: नेता प्रतिपक्ष ने महापौर से जवाब मांगा।
  • रात 8 बजे: महापौर ने बयान जारी कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • रात 9 बजे: तीन बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button