दिलजीत के गानों पर झूमे इंदौरवासी: हाथ उठाकर लगवाई जय श्री महाकाल की जयकार
इंदौर में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के लाइव कार्यक्रम में संगीत का जादू छा गया। सी-21 स्टेट ग्राउंड पर हुए इस इवेंट में 25 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। दिलजीत ने शाम 7:50 बजे स्टेज संभाला, लेकिन दर्शक तीन घंटे पहले से ही उत्साह में कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे।
संगीत और महाकाल की जयकार से गूंजा माहौल
कार्यक्रम की शुरुआत दिलजीत ने अपने मशहूर गाने “तेरे नाल हर खुशी मिली…” से की। इसके बाद उन्होंने 30 गानों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। खास बात यह रही कि उन्होंने इंदौर के पोहे की तारीफ करते हुए दर्शकों से दोनों हाथ उठाकर “जय श्री महाकाल” का जयकारा भी लगवाया।
2 घंटे 20 मिनट का जादुई अनुभव
लगभग 2 घंटे 20 मिनट तक दिलजीत ने अपने गानों और मंच परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी एनर्जी और इंदौरवासियों की दीवानगी ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।