इंदौर पूरी हमसफर सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग: इंदौर-नागपुर भी रायपुर तक चलाने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
इंदौर रेलवे स्टेशन से इंदौर-रायपुर के लिए वर्तमान में केवल पुरी हमसफर एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है, जो सप्ताह में सिर्फ एक दिन, मंगलवार को चलती है। ऐसे में रायपुर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। यात्रियों की सहूलियत के लिए इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने और इंदौर-नागपुर ट्रेन को रायपुर तक विस्तारित करने की मांग उठाई जा रही है।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि इंदौर-नागपुर ट्रेन सप्ताह में दो दिन, रविवार और मंगलवार को चलती है। उन्होंने मांग की है कि इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए और रायपुर तक विस्तारित किया जाए।
वर्मा ने कहा कि इंदौर-नागपुर-रायपुर मार्ग पर यातायात तेजी से बढ़ रहा है। इस मार्ग पर यात्रियों को प्रतीक्षा सूची में टिकट लेना पड़ता है, जो इससे जुड़ी समस्याओं को और बढ़ाता है।