इंदौर में ठक-ठक गैंग का खौफ: एक्सीडेंट का आरोप लगाकर लूट रहे, ठग खुद को घायल बताकर गाड़ी रुकवाते हैं
इंदौर में एक नया खौफ चर्चा में है, जो लोगों को एक्सीडेंट का आरोप लगाकर लूटने वाली ठक-ठक गैंग से जुड़ा हुआ है। यह गैंग बायपास, भंडारी रिसोर्ट, मूसाखेड़ी, स्कीम-140, बंगाली चौराहा, रोबोट चौराहा, एरोड्रम और सुपर कॉरिडोर जैसे इलाकों में सक्रिय है। गैंग के सदस्य अकेले कार में सफर कर रहे लोगों से कहते हैं कि आपने उनका एक्सीडेंट कर दिया है। इसके बाद इनका एक साथी खुद को घायल दिखाकर कार चालक के पास गिर जाता है, फिर गैंग के अन्य सदस्य आम लोगों की तरह भीड़ जुटाकर घेराव कर लेते हैं। इसके बाद, वे चालक पर पैसे देने का दबाव बनाते हैं। किसी से 500 रुपए तो किसी से 2,000 रुपए लेकर 5,000 तक वसूल कर रहे हैं। यह गैंग एक महीने से सक्रिय है और अब तक करीब एक दर्जन लोग इसका शिकार हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर 12 पीड़ितों ने की शिकायत
इस गैंग का शिकार हुए आईटी एक्सपर्ट शावेज शेख ने बताया कि 23 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे उन्हें भी अकेला देखकर रोका गया और एक युवक ने दावा किया कि उसकी कार के नीचे उसके पैर आ गए हैं। फिर उसी युवक ने शावेज से 500 रुपए लूटने की कोशिश की। शावेज ने सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर किया, जिसके बाद 12 अन्य पीड़ितों ने भी ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताया।
कार चढ़ा देने का बोलकर 2,000 रुपए लूटे
निजी कंपनी में काम करने वाले तरुण शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को वह कनाड़िया बायपास से गुजर रहे थे, जब अचानक एक युवक आकर बोला कि आपने उसके पैर पर कार चढ़ा दी है और उनसे 2,000 रुपए ले लिए। इसी तरह बिल्डर आशीष अग्रवाल ने भी बताया कि वे स्कीम-140 के पास से गुजर रहे थे, तब एक युवक ने उनके साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया और 1,000 रुपए ले लिए।
जल्द होगी कार्रवाई
पुलिस ने इस गैंग के बारे में जानकारी मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक किसी ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। डीसीपी-2 अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि अगर ऐसी कोई गैंग सक्रिय है, तो हम जोन के सभी थानों की टीम को सक्रिय कर इन पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पीड़ितों से अपील की कि वे सीधे संपर्क करें और इस मामले की जानकारी दें।