इंदौर-उज्जैन में तेज बारिश, कई जिलों में ओले गिरे: एमपी के 10+ जिलों में मावठा; मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। इंदौर, उज्जैन समेत 10 से अधिक जिलों में तेज बारिश और ओले गिरे। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम के कारण प्रदेश में कई जगह मौसम खराब रहा।
प्रभावित जिलों में बारिश और ओले
रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और बैतूल में तेज बारिश हुई। रतलाम के मलवासा गांव और आसपास छोटे-छोटे ओले गिरे। मंदसौर में 20 मिनट की बारिश से कृषि मंडी में रखी लहसुन और अन्य फसलें भीग गईं। उज्जैन के बड़नगर और रतलाम के आलोट में भी ओले गिरे।
महाकाल लोक और इंदौर में बिजली गुल
उज्जैन में तेज बारिश के कारण महाकाल लोक की बिजली चली गई, जबकि इंदौर के पश्चिमी इलाकों में भी बारिश के साथ बिजली गुल हो गई। भोपाल और ग्वालियर में दिनभर बादल छाए रहे।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। 29 दिसंबर से मौसम में सुधार होने की संभावना है, लेकिन तापमान में गिरावट और कोहरे का असर रहेगा।
आगामी 4 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
- 27 दिसंबर: रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, मंदसौर समेत 20 से अधिक जिलों में ओले और बारिश।
- 28 दिसंबर: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा जैसे जिलों में ओले और तेज हवाएं।
- 29-30 दिसंबर: भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सतना समेत कई जिलों में कोहरा और ठंड बढ़ने का अनुमान।
दिसंबर में रिकॉर्ड ठंड
इस साल दिसंबर में मध्य प्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल में 58 साल बाद सबसे सर्द दिसंबर दर्ज किया गया। ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।