इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए यात्री पर कार्रवाई: बिहार के शख्स को गलत पासपोर्ट के साथ भेजा वापस
इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने शारजाह से आए एक यात्री के खिलाफ गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में कार्रवाई की। यह कार्रवाई एयरपोर्ट ऑफिसर की शिकायत पर की गई थी। पुलिस ने सोमवार को पत्र मिलने के बाद कार्रवाई की। टीआई राजेश साहू के अनुसार, आरोपी बिहार का रहने वाला है और वह दिल्ली से शारजाह गया था। चेकिंग के दौरान पासपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद उसे इंदौर की फ्लाइट से वापस भेज दिया गया।
फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करने का आरोप
आरोपी मोहम्मद कलाम राइन ने शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट में फर्जी पासपोर्ट का उपयोग किया था। पासपोर्ट में दर्ज जन्म तिथि और उनकी उम्र में अंतर पाया गया। ड्यूटी ऑफिसर योगेश सोनी और इमिग्रेशन विभाग के अन्य अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की। मोहम्मद कलाम ने स्वीकार किया कि उसने अपनी जन्म तिथि 1 जनवरी 1982 से बदलकर 1 जनवरी 1988 करवाई थी, जिसे उसने एक एजेंट के माध्यम से किया था।
इसके बाद आरोपी ने अपना पुराना पासपोर्ट भी दिखाया, जिसमें पत्नी और मां के नाम में भी अंतर था। इस पर उसे एयरपोर्ट पर रोका गया और बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।