इंदौर न्यूज़राज्य
इंदौर में सड़क पर थूकना पड़ा महंगा: निगम कमिश्नर ने लगाई फटकार, 500 रुपए जुर्माना
इंदौर में बस ड्राइवर का सड़क पर थूकना उसे भारी पड़ गया। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने उसे थूकते हुए देखा और तुरंत फटकार लगाकर सफाई करवाई। यह घटना मंगलवार सुबह विजय नगर क्षेत्र की है, जब निगम कमिश्नर निरीक्षण पर थे। ड्राइवर संजय प्रजापत (बस नंबर MP-13 ZE-8883) को सड़क पर थूकते देख, कमिश्नर ने उसे पानी डालकर जगह साफ करने का आदेश दिया। इसके बाद सीएसआई अरविंद पथरोड ने ड्राइवर पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया।
इंदौर, जो सात बार स्वच्छता में नंबर एक पर रहा है, 8वीं बार अवॉर्ड हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। जनता से भी स्वच्छता में सहयोग की अपील की जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो रही है, जैसे रविवार को अलकापुरी मूसा खेड़ी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वाले किराएदार से 1500 रुपए का जुर्माना वसूला गया था।