इंदौर: आवारा पशु छुड़ाने के विवाद में नगर निगम कर्मचारियों से भिड़ा पशुपालक, शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज
इंदौर में आवारा मवेशी पकड़ने के दौरान नगर निगम कर्मचारियों से झगड़ा कर मवेशी छुड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पशुपालक पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने का केस दर्ज किया है।
घटना का विवरण
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता राहुल सिंह, जो आवारा मवेशी पकड़ने वाली गैंग के सुपरवाइज़र हैं, ने बताया कि उनकी टीम चंद्रभागा और जूनी इंदौर के बीच आवारा पशुओं को पकड़ने का काम कर रही थी। इसी दौरान गणेश मंदिर के पास पकड़े गए एक मवेशी को ट्राले में चढ़ाया गया।
टीम के अन्य सदस्य आसपास के मवेशियों को देखने गए थे, तभी पशुपालक हिमांशु मौके पर आया और ट्राले से मवेशी उतारने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों से झगड़ा किया और धमकाते हुए अपना मवेशी ट्राले से छुड़ाकर ले गया।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
राहुल की शिकायत पर पुलिस ने हिमांशु यादव के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।