इंदौर: युवती की बर्थडे पार्टी में हंगामा, मारपीट और FIR दर्ज
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में युवती की बर्थडे पार्टी के दौरान देर रात विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। मामला थाने तक पहुंचा, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता भी विरोध दर्ज कराने आए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है।
क्या है मामला?
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, परिवहन नगर में युवती खुशी के बर्थडे के दौरान विवाद शुरू हुआ। रहवासियों ने पार्टी में शामिल युवकों पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता रेहान शाह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ खुशी का बर्थडे मनाने गए थे। इस दौरान चार-पांच लोगों ने शोर मचाने से मना किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर एक व्यक्ति ने कुर्सी उठाकर मार दी और शिब्बू व अन्य दोस्तों के साथ लात-घूंसे से पिटाई की।
चाकू और गाड़ियों की तोड़फोड़ का आरोप
दूसरी ओर, रहवासियों ने आरोप लगाया कि चंदन नगर से आए युवकों ने चाकू से हमला किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवकों की टू-व्हीलर क्षतिग्रस्त हालत में मिलीं। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
पुलिस कार्रवाई
द्वारकापुरी पुलिस ने किशन राठौर की शिकायत पर रिजवान, रेहान, अमान, शिब्बू और अम्जा पर मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता किशन ने बताया कि वह डीजे का काम करते हैं और घटना के समय खुशी के घर के पास थे। उन्होंने युवकों से शांति से बर्थडे मनाने की अपील की, लेकिन वे अपशब्द कहने लगे और मारपीट कर दी।
रहवासियों का आरोप है कि खुशी द्वारा डांस क्लास चलाने के कारण वहां अक्सर हुड़दंग होता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।