इंदौर: नाले में मिला 6 साल की लापता बच्ची का शव, गुस्साए लोगों का चक्काजाम
इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में सोमवार को 6 साल की एक बच्ची का शव नाले में मिला। बच्ची कुछ दिन पहले ही अपने माता-पिता के साथ गुजरात से अपने नाना-नानी के घर आई थी। शनिवार को बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने गमले वाली पुलिया पर चक्काजाम कर दिया।
लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि उन्होंने कई बार बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की थी, लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया। फिलहाल, बच्ची की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कैसे हुआ मामला
तीन-चार दिन पहले जीवन मीणा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गुजरात के सुरेंद्र नगर से इंदौर आए थे। वे शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले अपने ससुराल वालों के घर आए थे। इस दौरान उन्होंने उज्जैन में एक शादी में भी हिस्सा लिया। शनिवार को जीवन मीणा ने राजेंद्र नगर थाने में अपनी बेटी लक्षिका के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जीवन ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी शालिनी पास के एक ब्यूटी पार्लर गई थीं। दोपहर 1:35 बजे शालिनी ने फोन कर बेटी को बाल कटवाने के लिए भेजने को कहा। उस समय जीवन खाना खा रहे थे। उन्होंने अपने साले ऋषि से बेटी को उसकी मां के पास छोड़ने को कहा। ऋषि ने लक्षिका को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली।
आसपास के लोगों से पूछताछ और खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। सोमवार को बच्ची का शव नाले में मिला।
स्थानीय लोग और परिवार का गुस्सा
बच्ची का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने गमले वाली पुलिया पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि बच्ची की हत्या हुई है। सरोज पाठक नाम की एक निवासी ने कहा कि बच्ची का शव तीन दिन में फूलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था, जिससे यह शक होता है कि बच्ची को कहीं और मारकर नाले में फेंका गया।
पुलिस का बयान
एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और डॉग स्क्वायड की मदद से शव की लोकेशन का पता लगाया गया। एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम ने पोकलेन मशीन की मदद से कचरे की सफाई की, जहां बच्ची का शव मिला।
बच्ची के कपड़े फटे हुए थे, और परिवार का आरोप है कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारे का पता नहीं चल पाया है।