इंदौर न्यूज़
इंदौर-प्रयागराज वन वे स्पेशल ट्रेन आज रात 10 बजे रवाना, कुंभ के लिए जनवरी में इंदौर से दो ट्रेनें चलेंगी
इंदौर से प्रयागराज के लिए आज रात 10 बजे वन वे स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09333) रवाना होगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन शुक्रवार, 27 दिसंबर की शाम 5 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।
महाकुंभ मेले के लिए, जनवरी और फरवरी में इंदौर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09371/09372) दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी।
गाड़ी संख्या 09371: डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल
- डिपार्चर: यह ट्रेन 22 और 25 जनवरी, साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे रवाना होगी।
- आगमन: अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09372: बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल
- डिपार्चर: यह ट्रेन 23 और 26 जनवरी, साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11:45 बजे रवाना होगी।
- आगमन: अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।