इंदौर में महिला भिखारी के पास मिले 75 हजार कैश: बोली- ये एक हफ्ते की कमाई, प्रशासन ने उज्जैन भेजा
इंदौर में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने बुधवार को रेस्क्यू अभियान के दौरान एक महिला भिखारी को पकड़ा, जिसके पास से 75 हजार रुपये नकद बरामद हुए। यह देखकर अफसर भी हैरान रह गए। महिला ने बताया कि यह उसकी एक हफ्ते की कमाई है, और वह हर 10-15 दिन में इतनी रकम भीख मांगकर जुटा लेती है।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। महिला को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेज दिया गया है।
300 से ज्यादा भिखारियों का रेस्क्यू
महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ा गणपति और राजवाड़ा क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया। इसी दौरान शनि मंदिर के पास भीख मांग रही इस महिला की जांच की गई, जिसके पास 74,768 रुपये नकद मिले। यह महिला अक्सर शनि मंदिर और जैन मंदिर के आसपास के इलाकों में भिक्षा मांगते देखी गई है।
45 दिन में जमा किए ढाई लाख रुपये
महिला ने दावा किया कि वह पिछले 45 दिनों में ढाई लाख रुपये तक भीख में इकट्ठा कर चुकी है। प्रशासन ने इस धनराशि की जांच शुरू कर दी है और महिला को पुनर्वास के लिए उज्जैन स्थित सेवाधाम आश्रम भेज दिया गया है।