इंदौर में अब नहीं लगेगी मेघदूत चौपाटी: वैध दुकानदारों को हॉकर्स जोन में मिलेगी जगह
इंदौर की मशहूर मेघदूत चौपाटी पर अब दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। यूरेशियन ग्रुप की बैठक से पहले यहां के दुकानदारों को सख्ती से हटा दिया गया था। इसके बाद दुकानदारों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और अन्य अधिकारियों से अपनी समस्याओं पर चर्चा की।
सोमवार को ये सभी दुकानदार नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा से मिलने पहुंचे। निगम ने स्पष्ट किया कि मेट्रो का काम अब अंतिम चरण में है और स्टेशन निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए चौपाटी को वहां पुनः स्थापित नहीं किया जाएगा।
चौपाटी पर दोबारा कब्जा नहीं करने की चेतावनी:
निगम कमिश्नर ने दुकानदारों को साफ कर दिया कि मेघदूत चौपाटी के सामने किसी भी कीमत पर दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। अगर किसी ने अतिक्रमण की कोशिश की, तो उसे बलपूर्वक हटा दिया जाएगा।
हॉकर्स जोन में जगह देने का भरोसा:
दुकानदारों को बेरोजगार न करने की मांग को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह और निगम कमिश्नर से भी चर्चा हुई। इस पर निगम ने भरोसा दिलाया कि वैध दुकानदारों को आसपास के हॉकर्स जोन में जगह दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल को निर्देश दिया गया है कि जैसे-जैसे जगह उपलब्ध होती जाए, दुकानदारों को वहां शिफ्ट किया जाए।