इंदौर न्यूज़

सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़: दर्जा प्राप्त मंत्री के भतीजे ने बिल नहीं चुकाया, पोते से हाथापाई और मैनेजर को पीटा

इंदौर में शुक्रवार देर शाम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में तोड़फोड़ का मामला सामने आया। घटना का आरोप कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ करोसिया पर है। हंगामे के दौरान महाजन के पोते सिद्धार्थ के साथ हाथापाई और शोरूम के मैनेजर भूषण दीक्षित को पीटने का मामला भी दर्ज हुआ। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।

बिना पेमेंट गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद

शोरूम के मैनेजर भूषण दीक्षित ने बताया कि सौरभ करोसिया की स्वराज माजदा गाड़ी सर्विसिंग के लिए आई थी। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे सौरभ अपने साथियों के साथ शोरूम आया और बिना पेमेंट और गेट पास के गाड़ी ले जाने की कोशिश करने लगा। कर्मचारियों ने रोका तो सौरभ ने गाली-गलौज करते हुए कहा, “किसके बाप में हिम्मत है, जो मेरी गाड़ी रोक सके।”

तोड़फोड़ और मारपीट:
सौरभ ने अपने साथ आए सात-आठ लोगों के साथ शोरूम के कांच तोड़े और हंगामा किया। गार्ड गणेश दुबे के अनुसार, सौरभ ने मैनेजर भूषण को पटक-पटक कर पीटा और सिद्धार्थ महाजन से हाथापाई की। तोड़फोड़ के दौरान चैंबर के कांच, कुर्सियां, और अन्य सामान तोड़ दिया गया।

पुलिस ने टालमटोल की, FIR दर्ज करने में देरी

घटना के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाना प्रभारी नीरज मेढा एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल करते रहे। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद पुलिस ने सौरभ के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में सौरभ के साथ उसके साथी भी तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं, जिन पर कार्रवाई नहीं हुई।

करोसिया का बयान

प्रताप करोसिया ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने खुद शिकायत दर्ज कराने को कहा। उन्होंने बताया कि सौरभ की गाड़ी निगम की योजना के तहत बैंक लोन पर ली गई थी और यह मिलिंद महाजन के शोरूम से ही खरीदी गई थी। निगम में अटैच गाड़ियों में से 100 से ज्यादा गाड़ियां इसी एजेंसी से खरीदी गई हैं।

संबंधित खबर:
उज्जैन में भस्म आरती के दौरान कर्मचारी से मारपीट:
महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को भस्म आरती के दौरान हंगामा और मारपीट हुई। मंदिर गार्ड के मुताबिक, कोर्ट के दो कर्मचारी 10 लोगों की परमिशन पर 19 लोगों को अंदर ले जा रहे थे। रोकने पर विवाद शुरू हो गया। उनके पास RFID बैंड भी नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button