उप राष्ट्रपति धनखड़ इंदौर पहुंचे: मंत्री तुलसी सिलावट ने किया स्वागत, उज्जैन के लिए होंगे रवाना
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार दोपहर इंदौर पहुंचे, जहां मंत्री तुलसी सिलावट ने उनका स्वागत किया। उप राष्ट्रपति इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे, जहां वे 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। समारोह का शुभारंभ शाम 4 बजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से होंगे। उप राष्ट्रपति आज ही उज्जैन से लौटकर इंदौर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्त इंतजाम किए गए हैं।
एयरपोर्ट की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए हाल ही में लॉन्च किए गए ‘एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस’ का भी उपयोग किया जाएगा। वीवीआईपी सुरक्षा के लिए ऊंची इमारतों पर दूरबीनधारी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस ‘एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस’ से एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी ड्रोन या संदिग्ध वस्तु का तुरंत पता लगाया जा सकेगा, जिससे अलार्म बज जाएगा।